Waaree Energies IPO Details | IPO लिस्टिंग तारीख, शेयर मूल्य, लॉट साइज, एलॉटमेंट तारीख।

Yash Patel
4 Min Read
Waaree Energies IPO Details IPO लिस्टिंग तारीख, शेयर मूल्य, लॉट साइज, एलॉटमेंट तारीख।

दोस्तों हम आज Waaree Energies IPO Details में जानकारी इस आर्टिकल में देंगे तो आर्टिकल पूरा पढ़िए। Waaree Energies IPO में 21 ओक्टोबर से 23 ओक्टोबर तक आप इस्स्यू कर सकते हो। वारी एनर्जी बजार से कुल 4,321.44 करोड़ मूल्य का इन्वेस्टमेंट लेने के लिए 3600 करोड़ रुपए आईपीओ के रूपमे और 721.44 करोड़ रुपए के कुल 48 लाख शेयर बेचने वाली हे।

IPO तारीख और लिस्टिंग तारीख

अगर हम वारी एनर्जी के IPO तारीख और लिस्टनिंग तारीख की बात करे तो सभी तारीख ऑफिसियल रूप से प्रकाशित हो चुकी हे। अगर आप वारी एनर्जी का आईपीओ भरना चाहते हो तो 21 ओक्टोबर 2024 से 23 ओक्टोबर 2024 तक भर सकते हो। आप अपने ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन अर्जी कर सकते हो ध्यान रहे एक पैन नंबर से एक ही बार भर सकते हो।

शेयर मूल्य, लॉट साइज, एलॉटमेंट तारीख

वारी एनर्जी आईपीओ में 21 ओक्टोबर से आप बिडिंग कर सकते हो और बिडिंग की अंतिम तरीख 23 ओक्टोबर रहेगी। बिडिंग ख़त्म होते ही 24 ओक्टोबर को अलॉटमेंट फाइनल होगा जिसमे आपको पता चलेगा की आपको अलॉट हुआ हे या नहीं। जिनको अलॉट नहीं होता हे उनका रिफंड 25 ओक्टोबर के दिन होगा जिसमे जो अमाउंट ब्लॉक की गयी थी उसको अनब्लॉक किया जायेगा और इस प्रक्रिया में कभी कभी 4 से 5 दिन भी लगते हे। जिसको भी अलॉट होता हे उनके अकाउंट में शेयर ट्रांसफर 25 ओक्टोबर के दिन किये जायेगे और आईपीओ 28 ओक्टोबर को लिस्टिंग होगा।

अगर हम लोट साइज की बात करे तो एक लोट में 9 शेयर होंगे जिसका प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपए पर शेयर होगा। कम्पनी भारत के बड़े दोनों एक्सचेंज BSE और NSE में लिस्टिंग होगी।

चलिए हम कम्पनी के लोट साइज को डिटेल्स में देखते हे जिसमे रिटेल में मिनिमम 1 लोट हे जिसमे 9 शेयर होंगे जिसका वैल्यू 13,527 रुपए होगा और रिटेल में आप ज्यादा से ज्यादा 14 लोट की बिडिंग कर सकते हो जिसका मूल्य 189,378 रुपए होगा।

हाई नेटवोर्थ इंडीविसुअल केटेगरी में कम से कम 15 लोट इशू कर सकते हो जिसका वैल्यू 202,905 रुपए होगा और ज्यादा से ज्यादा 73 लोट इशू कर सकते हो जो 987,471 रुपए का होगा। बिग हाई नेटवोर्थ इंडीविसुअल केटेगरी में 74 लोट पर बिडिंग कर सकते हो जिसका वैल्यू 1,000,998 रुपए होगा।

यह भी पढ़े : 60 रुपए का स्टॉक 2 साल में पहुंच गया 2700 रुपए। निवेशक हो गए मालामाल।

निष्कर्ष

वारी एनर्जी का आईपीओ सूचीबद्ध होने से पहले ही बाजार में उसकी चर्चा हो रही थी जिसकी वजह से एस अनुमानित किया जा रहा है कि ये आईपीओ ज्यादा धूम मचाएगा। यह आर्टिकल में हमने वारी एनर्जी आईपीओ के बारे में सम्पूर्ण माहिती ली हे। हमने आईपीओ बिडिंग तारीख, लिस्टनिंग तारीख, रिफंड तारीख और लोट साइज के बारे में पूर्ण रूप से यह आर्टिकल में बहुत अच्छे से बात की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *