टाटा ग्रुप की यह कम्पनी बन सकती हे मल्टीबैगर।

Yash Patel
2 Min Read
टाटा ग्रुप की यह कम्पनी बन सकती हे मल्टीबैगर।

टाटा ग्रुप की यह कम्पनी बन सकती हे मल्टीबैगर। टाटा ग्रुप की बहोत सारी कम्पनी ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया हे जिसमे अभी टाटा मोटर्स का स्टॉक आसमान छू रहा हे। टाटा ग्रुप पर लोगो का विश्वाश रहता हे क्युकी यह ग्रुप भारत का सबसे पुराना और लम्बे समय से चलता आ रहा बिज़नेस से जुड़ा हे। अगर कोई लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करा चाहता हो तो वह टाटा ग्रुप के स्टॉक में निवेश करने से कतराता नहीं हे। आज हम ऐसी ही टाटा ग्रुप की कम्पनी टाटा टेलेसेर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड के बारे में बात करेंगे।

टाटा टेलेसेर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML)

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) कंपनी की स्थापना वर्ष 1996 में टाटा संस द्वारा की गई थी। TTML दूरसंचार समाधान का अग्रणी प्रदाता है, जो फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क और ब्रॉडबैंड सेवाओं में विशेषज्ञता रखता है। TTML कई डिजिटल क्षेत्रों में काम करता है।

वर्ष 2022 की शुरुआत में TTML कंपनी के शेयर की कीमत में अचानक उछाल आया और शेयर की कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 290 रुपये के आसपास पहुंच गई। वर्ष 2021 से पहले कंपनी का सर्वकालिक निम्न शेयर मूल्य 1.80 रुपये के करीब देखा गया था।

शेयर की कीमत और रिटर्न के प्रतिशत के लिहाज से TTML ने पिछले 5 सालों में 3200% से ज़्यादा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने करीब 25% का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 5 सालों की बात करें तो इस शेयर को मल्टीबैगर शेयर कहा जा सकता है।

Also Read: TTML Share Price Target 

Disclaimer : यहाँ दी गयी जानकारी का उदेश शिक्षा हे निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह ले। Read More….

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *