अनिल अम्बानी की यह कम्पनी दुब जाएगी या फिर देंगी छप्पर फाड़ रिटर्न ? पढ़िए पूरा लेख।

Yash Patel
3 Min Read
अनिल अम्बानी की यह कम्पनी दुब जाएगी या फिर देंगी छप्पर फाड़ रिटर्न ?

भारत के सबसे धनिक इंसान मुकेश अम्बानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी की यह कम्पनी दुब जाएगी या फिर देंगी छप्पर फाड़ रिटर्न ? पिछले कुछ समय से अनिल अम्बानी का ख़राब समय चल रहा हे उन्हें सेबी के द्वारा फटकार लगायी गयी थी और उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। लेकिन अब उनकी कम्पनी रिलायंस पावर का स्टॉक पिछले पांच दिनों में दस प्रतिशत से भी ज्यादा ऊपर चला गया हे और उसमे ऊपर सर्किट भी लग रही हे।

आज हम बात करेंगे अनिल अम्बानी की एक कम्पनी जो अभी पैनी स्टॉक की केटेगरी में हे और वो भविष्य में अच्छा मुनाफा दे सकती हे या नहीं वो देखते हे।

रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL)

रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड पिछले कई वर्षो से नुकसान में काम कर रही हे और मार्किट कैप 190 करोड़ हे। रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड को वर्ष 2021 में 1500 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था, वर्ष 2022 में करीब 6000 करोड़ का नुकसान हुआ था जो 2023 में घटाकर 5400 करोड़ हुआ था। लगातार हो रहे नुकसान की वजह से कम्पनी के स्टॉक पर भी बहोत ख़राब असर हुआ और स्टॉक का भाव 113 से गिरकर 2 से 3 रुपयों तक आ गया हे।

रिलायंस होम फाइनेंस कंपनी ने जब से लिस्टेड हुई है तब से ही नकारात्मक नतीजे देखे हैं। साल 2017 में जब कंपनी लिस्ट हुई थी तब शेयर की कीमत करीब 113 रुपए थी और तब से शेयर की कीमत में तेजी से गिरावट आई है और अब यह 3 से 4 रुपए पर है। शेयर की कीमत को देखते हुए कंपनी में निवेश करना काफी जोखिम भरा है।

अगर ऑल टाइम लो शेयर प्राइस की बात करें तो यह 0.70 रुपए है। साल 2020 से लेकर अब तक शेयर प्राइस 0.70 से 6 रुपए के बीच देखने को मिला है। पिछले तीन सालों से शेयर प्राइस में अच्छी बढ़त देखने को नहीं मिली है। कम्पनी का रिजल्ट नकारात्मक होने के बाद भी कम्पनी का शेयर ने पिछले एक वर्ष में 120 प्रतिशत की बढ़त हाशिल की हे।

यह भी पढ़े: Reliance Home Finance Share Price Target 

Disclaimer: यहाँ पर दी गयी जानकारी का हेतु शिक्षा हे कृपया इन्वेस्ट करने से पहले खुद रिसर्च करे। Read More…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *